क्या आपका WhatsApp सुरक्षित है |WhatsApp account security


WhatsApp account security


आज के समय में पूरी दुनिया में व्हाट्सएप पर हर सेकंड 740000 मैसेज भेजे जाते हैं। जोकि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में करोड़ो लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए व्हाट्सएप अकाउंट की सिक्योरिटी जरूरी हो जाती है। क्योंकि WhatsApp account का इस्तेमाल ज्यादातर लोग अपने परिजनों तथा मित्रों से Chat के लिए, अपने मित्रों के साथ फोटो शेयर करने में तथा अन्य पर्सनल कामों के लिए करते हैं। एक तरह से इसमें हमारी बहुत सी important तथा पर्सनल जानकारी होती है। जो यदि किसी के गलत हाथों में लग जाए तो इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। इसलिए व्हाट्सएप अकाउंट की सिक्योरिटी जरूरी हो जाती है। 

WhatsApp क्या है


व्हाट्सएप मैसेंजर स्मार्टफोन पर चलने वाली एक मैसेजिंग सेवा है। जिसका उपयोग एक व्हाट्सएप यूजर दूसरे व्हाट्सएप यूजर को इंटरनेट की सहायता से टेक्स्ट मैसेज फोटो, वीडियो ,ऑडियो ,लोकेशन ,कांटेक्ट के आदान-प्रदान के लिए करता है। यह एक प्रसिद्ध मैसेजिंग सेवा है जिसका उपयोग वॉइस कॉल तथा वीडियो कॉल के लिए भी होता है। 



WhatsApp account security


WhatsApp account की security क्यों जरूरी है


लगभग वह सभी लोग जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल भी जरूर करते हैं। ऐसे में आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सिक्योर जरूर कर लेना चाहिए क्योंकि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके व्हाट्सएप की क्लोनिंग करके आपके व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने मन मुताबिक कर सकता है। आपके मैसेज पढ़ सकता है ,आपके व्हाट्सएप से किसी अन्य को मैसेज कर सकता है। और इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा इन सब चीजों से बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सएप को सिक्योर करना होगा व्हाट्सएप में पहले से ही ऐसे कई सिक्योरिटी फंक्शन दिए हुए हैं। लेकिन कई लोग इनके बारे में नहीं जानते। यदि आपको भी इन फंक्शंस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको उन फंक्शंस के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं। 



WhatsApp account security



WhatsApp account को सुरक्षित secure कैसे रखें

व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सएप में पहले से ही ऐसे कई फंक्शंस मौजूद है। जिनका इस्तेमाल हम व्हाट्सएप को सुरक्षित रखने में कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सावधानी हमारे व्हाट्सएप अकाउंट को किसी के गलत हाथों में जाने से बचा सकता है। 

1. टू स्टेप वेरीफिकेशन two step verification


व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने का एक तरीका होता है व्हाट्सएप की क्लोनिंग। व्हाट्सएप  क्लोनिग में कोई भी अन्य व्यक्ति आपके व्हाट्सएप की क्लोनिंग करके आपके व्हाट्सएप को अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकता है और इसका आपको पता भी नहीं चलेगा। व्हाट्सएप  अकाउंट की क्लोनिंग होने से बचाने के लिए व्हाट्सएप के सेटिंग में एक फीचर होता है जिसका नाम है 'टू स्टेप वेरीफिकेशन' two step varification जिसका इस्तेमाल करके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता है।


two step verification


व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑप्शन दिखाई देता है। टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करके इसमें एक पासवर्ड सेट करना होता है। इसका फायदा यह होता है कि यदि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके नंबर से उसके मोबाइल में व्हाट्सएप अकाउंट खोलता है तो व्हाट्सएप अकाउंट खोलने से पहले उसे यह टू स्टेप वेरीफिकेशन का पासवर्ड डालना पड़ता है। पासवर्ड नहीं डालने पर कोई भी अन्य व्यक्ति आपके नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खोल सकता है। 


2. स्टेटस प्राइवेसी status privacy 

व्हाट्सएप की सेटिंग में अकाउंट ऑप्शन को दबाने के बाद प्राइवेसी को दबाने पर आपको एक स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देता है स्टेटस के ऑप्शन को दबाने पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला My contact दूसरा My contact except और तीसरा Only share with



 status privacy


 इन तीनों ऑप्शंस में से यदि आप पहला 'माय कांटेक्ट' को सिलेक्ट करते हैं तो आपका स्टेटस आपके कांटेक्ट में मौजूद उन सभी लोगों तक पहुंचता है  जिनका नाम आपके मोबाइल में सेव है। दूसरा ऑप्शन है 'माय कांटेक्ट एक्सेप्ट' इसे सिलेक्ट करने पर आप उन लोगों को चून सकते हो जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते। और तीसरा ऑप्शन है 'ओनली शेयर विद'का जिसे सिलेक्ट करने पर आप अपने कांटेक्ट में उपस्थित उन नामों को चुन सकते हैं जिन्हें आप अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं। 

Post a Comment

2 Comments

  1. This really is this kind of famous fickle. After i benefit experiencing internet sites of which continue being this bikers associated with giving the latest assets puritanical concerning alienate. Say while using organize. Here's the decline associated with actual that ought to end up being shown moreover rarely this domineering untruths that may be to the unique web-sites. sim phong thủy

    ReplyDelete
  2. The difference presented a balanced hullabaloo of the stray, effortlessly delivered in a house of a enunciate, well IELTS place. sim số đẹp Mobi

    ReplyDelete