CPU का फुल फॉर्म Central Processing United होता है। cpu कंप्यूटर का एक भाग होता है जो कंप्यूटर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। जिस तरह हमारे शरीर में मस्तिष्क हमारे सोचने समझने की क्षमता को नियंत्रित करता है। उसी तरह कंप्यूटर में सीपीयू कंप्यूटर की सभी गतिविधियों को नियंत्रित करता है। इसलिए इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क brain of the computer भी कहा जाता है। इससे आप समझ सकते हैं कि cpu कंप्यूटर के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे और एडवांस बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं हर 6 महीने में बाजार में नए processor वाले cpu देखने को मिलते हैं। जिसमें तकनीक को और एडवांस करके प्रस्तुत किया जाता है। यदि हम बात करें कि सीपीयू किस तरह काम करता है। तो हम आपको यहां पर बता दे कि cpu users के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को handle करता है। कंप्यूटर के सभी कार्य सीपीयू के द्वारा ही किए जाते हैं। अब बात करते हैं किसी cpu में कितने पार्ट होते हैं और वह किस तरह से काम करते हैं तो cpu में मुख्य रूप से तीन पार्ट होते हैं।
CPU Ke Parts
1. कंट्रोल यूनिट Control Unit ( C.U )
2. अरिथमेटिकल एवं लाजिकल यूनिट Arithmetical And Logical Unit ( A.L.U )
3. मेमोरी यूनिट Memory Unit ( M.U)
1. कंट्रोल यूनिट Control Unit
कंट्रोल यूनिट का प्रमुख कार्य निर्देशों का क्रियान्वयन करना तथा निर्देश अनुसार अन्य उपकरणों को निर्देश देना होता है इसके अन्य प्रमुख कार्य इस प्रकार है -
a. डाटा स्थानांतरण करना
b. कंप्यूटर के विभिन्न भागों में नियंत्रण तथा संपर्क बनाए रखना
C. दिए गए निर्देशानुसार परिणामों को दिखाना
2. अरिथमेटिकल एवं लाजिकल यूनिट Arithmetical And Logical Unit
यह यूनिट मुख्य मेमोरी की सहायक इकाई है। इसमें अंकगणितीय ( Arithmetic ) एवं तार्किक ( Logical ) कार्यों को किया जाता है। इसे कंप्यूटर का को-प्रोसेसर या न्यूमैरिक को- प्रोसेसर कहते हैं। इसके प्रमुख कार्य इस प्रकार है -
a. डेटा का विश्लेषण
b. अंकगणितीय कार्यों को करना
c. विशेष प्रक्रियाओं को दोहराना
d. परिणामों को मुख्य मेमोरी में भेजना
3. मेमोरी यूनिट Memory Unit
मेमोरी यूनिट सीपीयू का एक अभिन्न अंग है। जो इनपुट से प्राप्त डांटा (Data) को एवं आउटपुट से प्राप्त परिणामों को संग्रहित करने का कार्य करता है मेमोरी यूनिट दो प्रकार की होती है।
a. प्राथमिक मेमोरी Primary Memory
b. द्वितीयक मेमोरी Secondary Memory
0 Comments