Hyperloop train| हाइपरलूप बुलेट ट्रेन से भी तेज


हाइपरलूप ट्रेन एक ऐसी ट्रेन है जो बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेजी से दौड़ती है तो अगर आपने अभी तक बुलेट ट्रेन में बैठने का मजा नहीं लिया है तो आप सीधे अब हाइपरलूप ट्रेन में बैठने का आनंद उठा सकते हैं क्योंकि यह ट्रेन अब भारत में जल्द ही आने वाली है। 


Hyperloop train| हाइपरलूप बुलेट ट्रेन से भी तेज


                        दुनिया में अभी कहीं भी यह ट्रेन नहीं है। भारत में पहली बार हाइपरलूप ट्रेन चलने वाली है। भारत के 2 राज्य महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस ट्रेन की काबिलियत को इस बात से भी समझा जा सकता है कि यह ट्रेन बुलेट ट्रेन और हवाई जहाज से भी ज्यादा तेज गति से चलती है यह ट्रेन मुंबई से पुणे के बीच में चलाई जायेंगी यह ट्रेन पुणे से नई मुंबई में बन रहे नये हवाई अड्डे तक चलेगी हाइपरलूप ट्रेन में बैठ कर अब आप मुंबई से पुणे तक का सफर 20 मिनट में तय कर सकेंगे अभी सामान्य ट्रेन से मुंबई से पुणे के बीच का सफर 3-4 घंटे का है हाइपरलूप ट्रेन चलाने वाली अमेरिका की कंपनी वर्जिन के साथ महाराष्ट्र सरकार ने करार किया है जिसकी मदद से हाइपरलूप ट्रेन मुंबई और पुणे के बीच में चलेगी हाइपरलूप ट्रेन दुनिया में ट्रांसपोर्ट की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी है। हाइपरलूप ट्रेन मैगनेट की मदद से दौड़ती है इसे चलाने के लिए खंभों के ऊपर पारदर्शी ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है जिसके अंदर हाइपरलूप ट्रेन तेजी से दौड़ती है। इस ट्रेन की स्पीड 1100 - 1200 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी है।

हाइपरलूप ट्रेन की खासियत

* हाइपरलूप ट्रेन चुंबकीय तकनीक से लैस ट्रैक पर चलेंगी।


* इसमें घर्षण बिल्कुल नहीं होता है जिसके चलते इसकी स्पीड 1100  से 1200 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है। 

* इसमें बिजली का खर्चा भी बहुत कम होता है इस ट्रेन से प्रदुषण भी नहीं होता है।

*  हाइपरलूप ट्रेन जापान में चलने वाली बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज होंगी। 

* इस ट्रेन का किराया साधारण ट्रेनों के किराए से कुछ ज्यादा हो सकता है। 

Post a Comment

3 Comments

  1. Thus massive your self-assurance is usually! The idea regular in order to spill exactly how money My partner and i die learned from the popularity, for instance your impractical associated with willing moderns titillating. My partner and i spread recommend that in order to anybody. sim Vinaphone

    ReplyDelete