घर बैठे पैसे कमाना किसे पंसद नहीं है। यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो मोदी सरकार आप के लिए एक ऐसा ही मौका लेकर आयी है। जिसमें आप को केवल अपने दिमाग का इस्तेमाल करना है और आप भी कमा सकते है पांच मिनट में पच्चीस हजार रुपये। लेकिन यह मौका केवल 4 अगस्त तक के लिए है। दरअसल रक्षा मंत्रालय ने कारगिल युद्ध पर एक आनलाईन प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप को MyGov.in पर जाना होगा।यह प्रतियोगिता 4 अगस्त तक चलेगी इसमें भाग लेने वाले केडिडेट को 5 मिनट मे अधिकतर 20 सवालों का जवाब देने होगे। जो कम समय में ज्यादा सवालों के सही जवाब देगा वह विजेता घोषित किया जायेगा।
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कैसे होगा
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 25 हजार तथा द्वितीय विजेता को 15 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा। वही तिसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को क्रमश 5 हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।इसके साथ साथ पहले टांप 100 विजेताओं को रक्षा मंत्रालय कि ओर से प्रमाणपत्र भी दिये जायेगे।
प्रतियोगिता के नियम व शर्तें
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शर्तें व नियम इस प्रकार है -
इस प्रतियोगिता में एक व्यक्ति एक ही बार हिस्सा ले सकता है। प्रतिभागी को अपना नाम , माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, पता, ईमेल आईडी की जानकारी देनी होगी। लेकिन ध्यान रहे एक मोबाईल नम्बर और ईमेल आईडी का उपयोग आप दुबारा नही कर सकते। इसके अलावा विजेताओं को अपना पहचान पत्र, आयु , पता आदि के प्रमाणपत्र जमा करने होगे। यदि आप यह प्रमाणपत्र जमा
नहीं करेंगे तो आप का चयन रद्द माना जायेगा।
1 Comments
This kind of support provides some massive moderns pleasant information regarding this change. Abet an individual pertaining to expressing that within an diaphanous to say in addition clear meaning. Verify pertaining to expressing this insolent information. sim phong thuy
ReplyDelete