दुनिया में हर पल विज्ञान कि मदद से नई नई तकनीक का आविष्कार होते रहता है और वैज्ञानिक इन आविष्कारो कि सहायता से मानव जीवन स्तर को उच्च तथा सुलभ बनाने का प्रयास करते रहते हैं।
इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ही खोज की है। जापान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे A.C
(एयर कन्डिशनर) की खोज की है। जिसे आप आसानी से कही भी ले जा सकते हैं। इस ए.सी का साइज आप के मोबाइल फोन जितना है इसलिए आप इसे आसानी से अपने पोकेट या पर्स में भी रख सकते है। इस ए.सी को आप अपनी शर्ट या टिशर्ट मे फिट कर सकते है और गर्मी से बच सकते है।
जापान की इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी सोनी ने यह मोबाईल से भी छोटा ए.सी बनाया है। कम्पनी ने इसका नाम रोओन पोकेट रखा है। कम्पनी के मुताबिक इसे कोई भी यूजर्स अपनी शर्ट मे गर्दन के निचे वाली जगह में लगा सकते है। इसे लगाने के लिए एक खास तरह का बैग बनाया गया है जिसमें रेओन को रखा जाता है। यह बैग स्माल , मिडियम, तथा लार्ज साईज़ में उपलब्ध होगे।
रेओन पोकेट ए.सी थर्मोइलेक्ट्रिक पेल्टियर एलिमेंट से बना है। जो तेजी से गर्म तथा ठंडा होता है तथा इसे कम पावर कि जरूरत होती है। इस एलिमेंट का उपयोग कार, कूलर तथा वाईन कूलर
मे किया जाता है।
इस समार्ट ए.सी मे लिथियम आयंन बैटरी लगाई गई है। जिसे दो घंटे चार्ज करने के बाद इसे दिन भर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एयर कन्डिशनर को ब्लुटूथ की मदद से मोबाईल से कन्ट्रोल किया जा सकता है। इस उत्पाद को फिलहाल जापान के लिए तैयार किया गया है। यदि इसका मकसद पुरा नही हुआ तो आगे इसका प्रोडक्शन नहीं किया जायेगा।
1 Comments
Thanks for your researched posting! I actually enjoyed reading it, you will be a great author.I will ensure that I bookmark your blog and will come back in the foreseeable future. sim số đẹp Mobi
ReplyDelete