Tattoo| टैटू बनाने के जानलेवा नुकसान

आजकल टैटू बनाना काफी चलन में है। हर कोई इसे बनाना पंसद करता है, खासकर युवा। यह एक स्टाइल स्टेटमेंट तथा फैशन बन चुका है।आज के समय में शरीर के हर हिस्से में टैटू बनाना मुमकिन है चाहे वह आंखों की पुतलियाँ हि क्यों न हो। लेकिन क्या आप यह जानते है कि टैटू बनाना आप के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। इससे आप को कई तरह की परेशानीयों का सामना करना पड सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप कभी टैटू नहीं बना सकते, बिल्कुल बना सकते है लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रखकर। 


Tattoo| टैटू बनाने के जानलेवा नुकसान

टैटू बनाने से पहले बरतें यह सावधानीया

यह हमेशा ध्यान रखें जब भी टैटू बनवाना हो उससे पहले हेपेटाइटिस बी का इन्जेक्शन जरूर लगवा ले तथा किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाये जो इसे बनाने में माहिर हो जहाँ पर साफ सफाई का पुरा ध्यान रखा जाता हो। शरीर के जिस हिस्से पर टैटू बनवाया हो वहाँ रोज एंटीबायोटिक क्रिम लगाए। ऐसे टैटू ना बनवाएं जिनमें सूई को मासपेशीयो में गहराई तक चुभाया जाता हो। इन सब बातों को ध्यान रखकर इससे होने वाली परेशानीयों से बचा जा सकता है। 

Tattoo| टैटू बनाने के जानलेवा नुकसान

टैटूसे होने वाली परेशानीया बनाने 

टैटू बनाना हर किसी को पंसद है लेकिन इससे कयी तरह कि परेशानीया भी होती है। 

* त्वचा से जुड़ी परेशानीया
 इससे त्वचा में सूजन, मवाद, लालिमा जैसी परेशानीया हो सकती है। इसके अलावा कई बैक्टीरियल संक्रमण भी हो सकते है। परमानेंट टैटू के दर्द से बचने के लिए कुछ लोग नकली टैटू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इससे आप को अधिक   परेशानीयों  का सामना करना पड़ सकता है। 

* कैंसर जैसी सम्सया
 टैटू बनाते वक्त एक ही सूई का इस्तेमाल कई लोगों पर करने से त्वचा संबंधित सम्सया, एचआईवी,   हेपेटाइटिस   जैसे बिमारियों का खतरा बना रहता है। टैटू बनाने से कैंसर का खतरा भी बढ जाता है। 

* मासपेशीयो को नुकसान
 कुछ डिजाईन दिखने में बहुत ही आकर्षक होते है लेकिन  इन्हें बनाने के लिए सूई को शरीर में गहराई तक चुभाया जाता है। जिसकी वजह से मासपेशीयो को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है। 

Tattoo| टैटू बनाने के जानलेवा नुकसान


* जहरीले तत्वो का खतरा
  शरीर पर टैटू बनाने के लिए एक अलग प्रकार की स्याही का इस्तेमाल किया जाता है। जो हमारी त्वचा के लिए खतरनाक होती है। और इससे त्वचा से सम्बन्धित कयी परेशानीया होती है। 
               यदि आप भी टैटू बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट  में दि गई सावधानीयो को जरूर ध्यान रखे ताकि आप को इन सब परेशानीया का सामना ना करना पड़े। 

Post a Comment

1 Comments

  1. I should say only that its awesome! The blog is informational and always produce amazing things. sim số đẹp Mobi

    ReplyDelete