आज स्मार्ट टीवी Smart T.V हम सबकी पसंद बन चुका है हम चाहते हैं कि हमारे घर में भी एक स्मार्ट टीवी हो जिससे कि हमें एक बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिल सके जिस पर हम इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकें लेकिन क्या आपने सोचा है कि जिस स्मार्ट टीवी Smart t.v को आप मनोरंजन और सूचना प्राप्त करने का जरिया बनाते हैं वह आपकी निजी जिंदगी के लिए कितना बड़ा खतरा साबित हो सकता है क्या आप जानते हैं कि जो स्मार्ट टीवी आपको कुछ ही पलों में इंटरनेट की दुनिया में ले जाता है वह आपकी निजी जानकारी को सरेआम नीलाम भी कर सकता है। जी हां यह कोई अफवाह नहीं बल्कि हकीकत है। जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए ताकि आप स्मार्ट टीवी Smart t.v के इन खतरों से सावधान रहें।
यदि आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं या फिर पहले से ही आपके घर में स्मार्ट टीवी उपलब्ध है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि किस तरह हैकर आपकी स्मार्ट टीवी को हैक करके आपकी निजी जानकारी को चुराते हैं। यदि आपके घर में स्मार्ट टीवी है या फिर आप इसकी जानकारी रखते हैं तो आपको पता ही होगा कि ज्यादातर स्मार्ट टीवी इंटरनेट के जरिए चलाए जाते हैं। स्मार्ट टीवी में ओर भी कई फीचर्स होते हैं जिनमें से एक फीचर कैमरे का भी होता है। इसी का इस्तेमाल हैकर आपके स्मार्ट टीवी को हैक करने के लिए करते हैं। कई ऐसे ऐप मौजूद हैं जिनकी पेयरिंग स्मार्ट टीवी के कैमरे के साथ करके आपके स्मार्ट टीवी के सामने होने वाली सभी गतिविधियों को कोई दूसरा व्यक्ति भी देख सकता है। जब भी आप किसी डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक IP एड्रेस की जरूरत पढ़ती है IP एड्रेस को हैक करके भी स्मार्ट टीवी को हैक किया जा सकता है। एक बार IP एड्रेस हैक होने के बाद टीवी में लगे कैमरे से आपकी जासूसी की जाती है। तो अब सवाल उठता है कि अपने स्मार्ट टीवी को सुरक्षित कैसे किया जाए तो इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं जो कि हमारे हाथों में है।
* स्मार्ट टीवी में कैमरा की सेटिंग को डिसएबल कर दें।
* टीवी के कैमरे के ऊपर ब्लैक टेप लगाकर उसे ढक दें जिससे यदि कैमरा हैक भी होता है तो उसके जरिए कोई आपको देख नहीं पायेगा।
* सेटिंग में जाकर माइक्रोफोन के ऑलवेज ऑन ऑप्शन को ऑफ कर दें।
* स्मार्ट टीवी में अनुपयोगी और अनजाने ऐप डाउनलोड ना करें।
* स्मार्ट टीवी को किसी ओपन वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट ना करें।
* स्मार्ट टीवी की कंपनी को छोड़कर किसी अन्य कंपनी का रिमोट एप इस्तेमाल ना करें।
* टीवी की सेटिंग में जाकर स्मार्ट सिक्योरिटी को ऑन करदे। जिससे आपका स्मार्ट टीवी और अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
1 Comments
Thanks a lot for this suggest. I'm talking about numerous My partner and i tend to be ingenious in order to post. You nearly all drastically problem designed this site website influence one thing speciel. You clearly see that which you tend to be jaunty on, youve insured therefore numerous ladders. sim dep
ReplyDelete